नीट में 627 अंक पाकर छात्र ने रचा इतिहास
संतकबीरनगर के लाल ने जिले का नाम किया रोशन 627 अंक पाकर बढा़या सम्मान बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालेपार के पूर्व प्रधान रहे। कमलेश यादव के बेटे ने परिवार का सिर ऊंचा करके क्षेत्र व जिले का सम्मान बढा़या । उमाकांत यादव बालेपार के ग्राम पंचायत कचेहरा के निवासी हैं पिता कमलेश यादव, माता साबित्री देवी ने बेटे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया कमलेश यादव के दो पुत्र हैं जिसमें उमाकांत छोटा भाई हैं। बड़ा बेटा फरमासिष्ट कर चुका है ।
उमाकान्त की सफलता सुनने के बाद क्षेत्र के लोगों का बधाइयां देने का तातां लगा रहा चाचा हरिकेश यादव, रामलखन यादव, संजय कौशल दीपक पाल ,जीत बहादुर, विमल कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, उमाकान्त के घर पहुंच कर बधाइयां दी उमाकान्त यादव ER-DR classes बेलवा सेगर मे कोचिंग पढता था। यहाँ के संचालक संजय कौशल ने उमाकान्त यादव को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप ने हमारे संस्थान का नाम रोशन किया है।और मिठाई खिलाकर खुशियाँ जाहिर की ।
Post a Comment