दबंगों ने किया पंचायत भवन की जमीन पर अवैध कब्जा, भवन निर्माण कार्य में बाधा से रुकेगी गाँव के विकास की रफ्तार उपजिलाधिकारी के आदेशों का सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल तहसील क्षेत्र बिकास खंड साथा के ग्राम पंचायत हसवापर का है जहां सरकारी जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी मेहदावल अजय कुमार त्रिपाठी को दी गई और उनके निर्देशन में राजस्व टीम द्वारा सरकारी जमीन का चिन्हाकन कर दिया गया। बावजूद इसके पुनः दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया और पंचायत भवन निर्माण में बाधा पहुंचाई जा रही है। दबंग अनुसूचित जाति के है जिससे ग्राम प्रधान भी भयभीत है ग्राम प्रधान ने पुनह उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है देखना यह है कि क्या इस बार प्रशासन अवैध कब्जे को हटवा पाता है अथवा नहीं सवाल यह भी उठता है कि आखिर किसके सह पर दबंग पुनह अवैध कब्जा करके उपजिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां उपजिलाधिकारी मेहदावल के आदेशों का भी नहीं हो पा रहा है पालन अनुसूचित जाति होने का दबंगों द्वारा किया जा रहा दुरुपयोग।
Post a Comment