सीसामऊ विधानसभा में आम जनमानस को पार्टी से जोड़कर विधानसभा को मजबूत करने का काम करेगी जनता दल एस
सीसामऊ विधानसभा दलित बस्तियों में 20 दलित युवा की टोली तैयार कर विधानसभा को मजबूत करेगी : जनता दल एस
कानपुर, वसुंधरा कंपलेक्स 80 फीट रोड स्थित सीसामऊ विधानसभा-213 कार्यालय में अपना दल एस कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष माननीय नवीन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मां गंगा मैया की पावन भूमि कानपर अपना दल एस संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की कर्मभूमि रही है, और पार्टी सुप्रीमो केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल जी का निवास है, पार्टी में कानपुर एक विशेष स्थान रखता है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला संगठन ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन के साथ इच्छा जताई है कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 मे अपना दल एस का कम से कम एक विधायक कानपुर महानगर से होअपने इस आग्रह को ध्यान में रखते हुए कानपुर जिला संगठन ने 8 नवंबर 2021 से अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए निम्न कार्य करने जा रहा है जो कि इस प्रकार है बूथ कमेटी के पदाधिकारियों की जल्द से जल्द घोषणा कर विधानसभा को मजबूत करना हर बूथ में 20 युवाओं की टोली तैयार कर विधानसभा को मजबूत करना! सीसामऊ विधानसभा मे वृहद जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याओं को शासन प्रशासन के जरिए तत्काल निराकरण कर जनता को पार्टी से जोड़ विधानसभा को मजबूत करना
प्रेस वार्ता कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में की गई जिसमें प्रमुख रुप से जिला महासचिव राहुल पोरवाल, जिला महासचिव पीयूष तिवारी, जिला महासचिव हेमंत सचान, जिला सचिव देवेंद्र सचान, जिला अध्यक्ष युवा मंच दीपेंद्र परिहार, जिला अध्यक्ष महिला मंच स्नेहा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच आलोक सविता, जिला मीडिया प्रभारी दीपक बाल्मीकि समेत अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
प्रेस वार्ता कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में की गई जिसमें प्रमुख रुप से जिला महासचिव राहुल पोरवाल, जिला महासचिव पीयूष तिवारी, जिला महासचिव हेमंत सचान, जिला सचिव देवेंद्र सचान, जिला अध्यक्ष युवा मंच दीपेंद्र परिहार, जिला अध्यक्ष महिला मंच स्नेहा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच आलोक सविता, जिला मीडिया प्रभारी दीपक बाल्मीकि समेत अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
Post a Comment