स्वक्ष रखना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए अजय जैन IAS - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्वक्ष रखना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए अजय जैन IAS

 मोहम्मद सलमान 



तुलसीपुर/बलरामपुर

नगर को स्वक्ष रखना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। अजय जैन IAS आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में शारदीय नवरात्र के पूर्व नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य हेतु आज दिनांक 6 अक्टूबर को जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अजय जैन (आईएएस) एंव नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ सम्पूर्णानन्द तिवारी के नेतृत्व में एक अभियान चला कर 17 दुकानों से 6.200 किलोग्राम पॉलीथिन  व थर्माकोल जब्त की गई तथा 11000 का जुर्माना वसूला गया।इस दौरान नगर को स्वक्ष रखने हेतु लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन एंव अधिशासी अधिकारी सम्पूर्णानंद तिवारी ने नगर नागरिकों से कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।और ये तभी सम्भव है जब व्यापारी और नगर वासी इसमें पूरा सहयोग करें।



No comments