प्रभारी आलोक राव के नेतृत्व में तुलसीपुर पुलिस टीम ने शातिर चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मोहम्मद सलमान
तुलसीपुर/बलरामपुर
नव आगत थाना प्रभारी आलोक राव के नेतृत्व में तुलसीपुर पुलिस टीम ने शातिर चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,तुलसीपुर नगर क्षेत्र में शातिर चोरों ने कई दुकानों में चोरी कर फैला रक्खा था आतंक नव आगत थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में तुलसीपुर पुलिस टीम शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।ज्ञात हो कि नगर क्षेत्र में शातिर चोरों ने आतंक फैला रक्खा था।पकड़े गए चोरों ने कुछ दिन पहले तुलसीपुर नगर के सर्राफा व्यवसायी हैदर सोनार के दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था तो वहीं नगर क्षेत्र के ही इटवा चौराहा निवासी कृष्ण कुमार कसौधन पुत्र राम हरख के यहां 21 सितंबर को गेट तोड़कर चोरी किया तथा पुनः 3 अक्टूबर को कृष्ण कुमार कसौधन के दुकान में चोरी का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरा तोड़कर ले जाने में सफल रहे।ताबड़ तोड़ चोरियों से हैरान परेशान पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया अंततः तुलसीपुर पुलिस टीम ने शातिर चोरों को नकटी नाले से पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।
पकड़े गए शातिर चोर मैनुद्दीन पुत्र इलियास निवासी इटवा चौराहा एंव सिकरम शुक्ला पुत्र रामचन्द्र शुक्ला निवासी जोड़ग्गा पोखरा थाना तुलसीपुर के हैं जिनके कब्जे से 1 अदद cctv कैमरा,41 पैकेट सिगरेट,6 पैकेट 10 पीस कमला पसंद,1470 रु नगद,2 जोड़ी पायल,3 जोड़ी बिछुआ,1 अदद तमंचा 315 बोर,1 अदद चाकू नाज़ायज़ बरामद किया गया।शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में एस आई अवधराज सिंह,एस आई धर्मेंद्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल छोटे लाल जायसवाल कांस्टेबिल आशीष कुमार,हेड कांस्टेबल सुभाष चन्द्र यादव,कांस्टेबल मो आरिफ,अम्बिकेश यादव ने सफलता हासिल की।पकड़े गए शातिर चोर अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
Post a Comment