स्वास्थ्य टीम ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी आवश्यक जानकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्वास्थ्य टीम ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी आवश्यक जानकारी

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



उतरौला बलरामपुर भारतीय विद्यालय इंटर कालेज उतरौला में किशोर स्वास्थ्य मंच का अयोजन किया गया, जिसमे छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण व हीमोग्लोबिन की जांच एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पश्चात 50 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य केके सरोज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में सीएचसी उतरौला से चिकित्साधिकारी डा. विजय, डा. अताउल्लाह खान, डा. शालिनी मिश्रा, डा. अमरेंद्र कुमार, डा. नसरुद्दीन सिद्दिकी एवं शैलेंद्र ज्ञान, रेखा, स्वेता, तारिक एवं विद्यालय के शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, उत्तम कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, शरद कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, रघुवंश पाण्डेय, अरुण सिंह, अमरेश पाण्डेय, सीताराम, नानबाबू,वीरेंद्र, राजेन्द्र, मंगल प्रसाद,सुनील सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं छात्र-छात्राएं  मौजूद रहे।


No comments