नायिका मेगा इवेंट मेधावी छात्राओं ने संभाला प्रशासनिक कामकाज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नायिका मेगा इवेंट मेधावी छात्राओं ने संभाला प्रशासनिक कामकाज

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान


बलरामपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के अंतर्गत मेगा इवेंट-नायिका के तहत जनपद में मेधावी बालिकाओं ने 1 दिन के लिए प्रशासनिक पदों को ग्रहण करते हुए विभागीय कामकाज संभाला और विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन किया। 

कुमारी साक्षी श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी सदर के रूप में कुमारी मिसवा परवीन ने  कक्षा-11 की छात्रा ने उप जिलाधिकारी उतरौला के रूप में कुमारी दिव्यांजलि बरनवाल ने उप जिलाधिकारी तुलसीपुर के रूप में कुमारी मानसी रावत ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के रूप में कुमारी हर्षिता कक्षा-आठ की छात्रा ने खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा के रूप में कुमारी गरिमा सिंह खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज के रूप में कुमारी मुस्कान ने खंड विकास अधिकारी बलरामपुर के रूप में कुमारी काम्या श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारी उतरौला के रूप में कुमारी जूही ने कौशल खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर के रूप में कुमारी अंशिका त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारी हरैया के रूप में मुनीता वर्मा ने खंड विकास अधिकारी गैंडास बुजुर्ग के रूप में कुमारी सरोज ने खंड विकास अधिकारी गैसड़ी के रूप में 1 दिन के लिए प्रशासनिक कामकाज की बागडोर संभाली। इस दौरान मेधावी छात्राओं द्वारा जनता की शिकायतों को भी सुना गया एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि मेधावी छात्रों को प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति से अन्य महिलाओं और बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।


No comments