समाजवादी सरकार के द्वारा किये गये काम आज भी बोल रहे हैं सरोज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाजवादी सरकार के द्वारा किये गये काम आज भी बोल रहे हैं सरोज


लखनऊ। लखनऊ के केकेसी समाजवादी कैम्प कार्यालय पर डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुये समाजवादी सरकार के द्वारा किये गये कार्याें को गिनाया और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने सपा सरकार के द्वारा किये गये कार्याें की चर्चा करते हुये कहा कि सपा सरकार ने किसानों के हितों में जो कार्य किया वह भाजपा सरकार की सोच से बाहर है क्योंकि भाजपा ने किसानों के हितों को कोई खयाल ही नहीं है सपा सरकार में किसानों की कर्ज माफी, आपदा में किसानों को आर्थिक मदद, किसानों को क्रेडिट कार्ड, किसानों को अनुदान, 55 लाख  किसानों के लिये मुफ्त सिंचाई व्यवस्था, किसानों की दुर्घटना बीमा जैसे भाजपा सरकार के हो तो कोई बताये, युवाओं के लिये सरकार नौकरियां, छात्रों के लिये लैपटॉप,  बेरोजगारों के लिये भत्ता, एक लाख मजदूरों के लिये साइकिल और बीमा व पेंशन, गरीबों के लिये बैटरी वाले रिक्शे, मुफ्त दवाई व जांच जैसी पचासों योजनायें समाजवादी सरकार ने चलायी थी और महिलों सम्मान में1090 वीमेन पावर लाइन, लड़कियों की शादी के लिये अनुदान, जैसे मूल भूत कार्य समाजवादी सरकार में किये गये, वहीं लखनऊ-आगरा एक्सपे्रस-वे लखनऊ-मेट्रो, ललितपुर, एटा, हरदुआगंज में विद्युत उत्पादन इकाईयों को बनाने का कार्य किया है जिससे प्रदेश की तरक्की को गति व दिशा मिली थी लेकिन भाजपा सरकार ने नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, मौजूदा मुख्यमंत्री पांच साल से सिर्फ समाजवादी सरकार के शिलान्यास किये गये कार्यों का लोकार्पण करने में ही व्यस्त है विज्ञापन में छपवानें के लिये इनके पास कोई तस्वीर तक नही है ये कोलकाता या अमेरिका की फोटो चुराकर जनता को दिखा रहे हैं। 

मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद व कई अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और अविनाश गुप्ता, अरविन्द यादव, आकाश यादव, निधी रावत, सीमा रावत, अजय वाल्मीकि, अविनाश जोशी, सुनीता विश्वकर्मा, रविन्द्र कुमार, सुजीर कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

No comments