ग्रामीण क्षेत्र मानिकापार, तहसील धनघटा में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ग्रामीण क्षेत्र मानिकापार, तहसील धनघटा में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

संत कबीर नगर  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की अनुक्रम में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान  की जा रही सेवाओं की जानकारी प्रदान की गयी। उपस्थित महिलाओं ने अपनी समस्यायें बताई। अधिकांश विवाद रास्ते एवं पानी के निकास/नाली से सम्बन्धित थे।कुछ महिलाओं द्वारा जो स्वयं को दुसाध जाति का बता रही थी,जाति प्रमाण पत्र न बनने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कुछ के सरकारी आवास न मिलने की बार कही गयी।उनसे प्रार्थनापत्र लेकर सम्बन्धित अधिकारीगण को प्रेषित किए जाने हेतु पराविधिक स्वयंसेवक उदयभान को निर्देशित किया गया।क्षेत्र बाढ प्रभावित है और सरयू नदी के जल स्तर में बृद्धि के कारण लगभग 20 गाँव प्रभावित है। प्रशासनिक अधिकारीगण निरन्तर कैम्प कर रहे हैं जिससे प्रभावित लोगों की धन जन की क्षति को रोका जा सके।   
कार्यक्रम स्थल डेरी फार्म हाउस पर ग्राम पंचायत मनिका पार (भेडपाकण) विकास खण्ड हैंसर बाजार तहसील धनघटा पर पराविधिक स्वयंसेवक,  उदयभान, बलदेव, जयशंकर,प्रदीप शर्मा, जगदम्बा राय,चन्द्र प्रकाश पांडेय, हरी पाल यादव (बीडीसी),देवानन्द पांडेय, अभिमन्यु सिंह तथा पुलिस चौकी जगदीशपुर प्रभारी मय हमराही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लालमन गुप्ता द्वारा किया गया।


No comments