बढ़ती बेतहाशा महंगाई के कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर टूटी डॉ इमरान
कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में देश व प्रदेश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस व अन्य रोजमर्रा की जीवन उपयोगी वस्तुओं के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल घंटाघर चौराहे पर जब जब भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है खा गई शक्कर पी गई तेल यह देखो मोदी का खेल मोदी योगी मुर्दाबाद मुर्दाबाद पेट्रोल डीजल रसोई पर की गई मूल्यवृद्धि वापस लो वापस लो मोदी योगी हाय हाय समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों के साथ विशाल धरना व घंटा घर चौराहा पर घूम घूम कर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में जबरदस्त विरोध दर्ज कराया गया। विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती बेतहाशा महंगाई के कारण प्रदेश व देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है जनता महंगाई के बोझ तले दबकर करहा रही है आज देश की जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है
प्रदेश उपाध्यक्ष टिल्लू जायसवाल ने कहा कि देश व प्रदेश से व्यापार वह कारोबार के अवसर समाप्त होने पर रोज कमाने खाने वालों पर महंगाई का असर ज्यादा देखा जा रहा है 1 साल में महंगाई दुगनी रफ़्तार से बढ़कर दोगुनी से ऊपर हो गई है महंगाई के कारण केंद्र प्रदेश की सरकारें जनता के मुंह से निवाला छीन रही हैं केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार देश व प्रदेश से गरीबी हटाने के बजाय गरीबों को ही इस देश से मिटा देना चाहती है।धरना प्रदर्शन में विधायक हाजी इरफान सोलंकी नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जू टिल्लू जयसवाल नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर जमालुद्दीन जुनैदी श्रेष्ठ गुप्ता निखिल यादव दीपक खोटे अंबर त्रिवेदी शिवराम वाल्मीकि मुनाफुद्दीन आबिद हसन उदय द्विवेदी शरद पांडे मोहम्मद सरिया मुनाफ उद्दीन नंदलाल जायसवाल इंद्रजीत यादव आसिफ कादरी अनूप यादव शिवराम बाल्मिक हाजी यूनुस बदरे असद सिद्दीकी अमित चौरसिया मनोज चौरसिया अक्षत श्रीवास्तव गोपाल ठाकुर जीशान अहमद प्रमोद रहे।
Post a Comment