विजयदशमी की पूर्व अवसर पर युवा भाजपा नेता सन्दीप कुमार पांडे राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी द्वारा जनपद वासियों को दी गई बधाई,
लखनऊ शारदीय नवरात्र पर्व के समापन की पूर्व संध्या विजयदशमी के अवसर सभी देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सन्दीप कुमार पांडे ने कहा के विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य तथा अधर्म पर धर्म का विजय का प्रतीक है, श्री पांडे ने कहा कि नवरात्र का पर्व जहां मातृत्व शक्ति का द्योतक है विजय उच्च का पर्व दसहरा में जहां मां दुर्गा पूजा कर हमे शक्ति की प्राप्ति होती है, और धन धान्य की प्राप्ति होती है, ।
Post a Comment