ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


बलरामपुर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर हर्रैय्या सत्घरवा वा तुलसीपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन


स्थानीय ब्लाक मुख्यालय शिवपुरा बजार में वा तुलसीपुर ब्लाक का ब्लाक कार्यालय महराजगंज तराई में जिलाध्यक्ष बलरामपुर अनुज कुमार सिंह के द्वारा की गई इस अवसर पर हर्रैय्या सत्घरवा ब्लाक के चौदह न्याय पंचायत अध्यक्ष उनकी कमेटी ब्लाक अध्यक्ष  वा उनकी ब्लाक कमेटी के साथ साथ स्थानीय नागरिक भी सामिल रहे।इसीतरह तुलसीपुर ब्लाक के अध्यक्ष व बारह न्याय पंचायत अध्यक्ष अपने अपने कमेटियों के साथ उपलब्ध रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जो वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश के युवाओं महिलाओं किसानों का उत्पीड़न मंहगाई भ्रष्टाचार इन सब समस्याओं का निस्तारण केवल कांग्रेस पार्टी की सरकार कर सकती है कांग्रेस का संगठन अब ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंच चुका है और पूरी मजबूती से हमारी नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इस फांसी वादी सरकार को हटाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं और आगामी चुनावों में हम जनविरोधी भाजपा सरकार को हरा कर रहेंगे भाजपा और संघ का काम हमेशा भारत के महापुरुषों के चरित्र हनन और झूठी मनगढंत कहानियों के माध्यम से कर रही है बत्तीस सालों से कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है और जितना कांग्रेस की सरकार करके गई थी उत्तर प्रदेश अभी तक वहीं अटका हुआ है प्रियंका गाँधी के द्वारा सात प्रतिज्ञा ली गई है वह उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने की क्षमता रखती है जिसमें चालिस पर्सेंट महिलाओं को टिकट वित‌रण, बारहवीं पास लड़कियों को स्मार्ट फोन, ग्रेजुएट लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर, किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल माफ कोरोना काल की बिजली माफ, पच्चीस हजार रुपए गरीब परिवारों को देना,सभी संबिदा कर्मचारियों को सरकारी नौकरी,और बीस लाख परिवारों को सरकारी नौकरी पच्चीस सौ रुपए प्रति क्विंटल धान गेहूं का मूल्य चार सौ रुपए गन्ने का मूल्य दिया जायेगा यह सब प्रतिज्ञाएं उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर बिना किसी भेदभाव के सबको दिया जायेगा हम सब कांग्रेस जन की यह जिम्मेदारी है कि कांग्रेस की नीतियों को अब हर घर में फिर स्थापित करके अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रदेश में फिर से खुश हैं लाना है जो असली रामराज्य है।

जिला उपाध्यक्ष भुवन प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस का ब्लाक स्तर का कार्यालय खुलना एक ऐसा क्रान्तिकारी कदम है जिसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस अब लोकल स्तर पर खुद लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो भारत देश के आजादी के बाद इस देश के लोगों के हर सुख दुख में साथ रही है और हमेशा से उनके हितों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी  हम आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता के सहयोग से प्रियंका जी ने नेतृत्व में सरकार बनाकर जनता को राहत पहुंचाने का काम करेंगे।

महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि आज देश और प्रदेश का नौजवान महिला किसान व्यापारी परेशान है और इस सरकार से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाना चाहता है जिसका विकल्प कांग्रेस है आज छुट्टा जानवरों, मंहगाई और रोज बिकते सरकारी संसाधनों से परे शान है प्रदेश की जनता इंतजार में है कि कब चुनाव हो और हम कांग्रेस को वोट देकर इन सिरका परस्त ताकतों को सत्ता से बेदखल करुं आज सरकार अंबानी अडानी के हाथों की कठपुतली बनी हुई है जिससे आज़ादी पाने का केवल एक ही रास्ता है वो है कांग्रेस को सत्ता में लाना।

विधानसभा तुलसीपुर प्रभारी महासचिव अवधेश पाल सिंह ने कहा कि हमने कांग्रेस का संगठन इस विधानसभा में बूथ स्तर तक पहुंचा दिया है ब्लाक अध्यक्षों और प्रभारी जिला सचिवों के सहयोग से और अब हम हर स्तर पर भाजपा के झूठे कहानियों का जवाब देने के लिए मैं आप सब को बधाई देता हूं आपके विधानसभा में दोनों ब्लाक कार्यालय के उद्घाटन का।

पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबहादुर यादव जी ने कहा कि यह देश गांधी का है जिसमें हर समाज हर जाति हर धर्म का अधिकार है हम कांग्रेस जन उस अधिकार की लड़ाई हर स्तर पर लड़कर कांग्रेस के विचारों को जनता के मूल्यों को पहुंचाना है।

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी जी ने कहा कि जिस प्रकार यह सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारती है, लड़कियों के बलात्कारियों को संरक्षण देती है,वो सरकार किसी भी हाल में प्रदेश व देश का भला नहीं कर सकती यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा वाली सरकार को हर हाल में हटाना है और प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है।

सभा को अमिरका प्रसाद कुरील पूर्व शहर अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय,इबरार अहमद,धीरज मोदनवाल ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मो. जमील सचिव प्रभारी तुलसीपुर, ब्लाक अध्यक्ष रोशनलाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष हर्रैय्या सत्घरवा श्यामलाल यादव भी मौजूद रहे और सभी लोगों से गावों में कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने के लिए जुट जाने को कहा, पावन कुमार सिंह, संतोष सिंह राम लखन, चेतराम वर्मा, अंकुर सिंह चंद्रशेखर चौधरी सहित सैंकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे


No comments