जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में आजादीअमृत महोत्सव केतहत स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए स्पोर्ट्स खिलाड़ियों द्वारा स्पोर्ट्स मैदान तथा काशीराम शहरी आवास में साफ सफाई की गई, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में आजादीअमृत महोत्सव केतहत स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए स्पोर्ट्स खिलाड़ियों द्वारा स्पोर्ट्स मैदान तथा काशीराम शहरी आवास में साफ सफाई की गई,


संत कबीर नगर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान 1 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक मनाया जाने के क्रम में आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश के क्रम में 6 और 7 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत माननीय काशीराम जी स्पोट्र्स स्टेडियम में विभिन्न खेलों के खिलाडि़यों के द्वारा खेल परिसर व अपने-अपने खेल मैदानों की साफ-सफाई कर प्लास्टिक को एकत्रत कर निष्पादन किया और प्लास्टिक यूज ना करें और अपने आसपास की जगह साफ-सुथरी रखने का संकल्प लिया। 

 इस अवसर पर कीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार, प्रेम प्रकाश प्रशिक्षक हैंडबॉल, सीनियर क्रिकेटर खिलाड़ी रामलाल, सुरेंद्र, शैलेश, लाल बिहारी, राहुल, स्वच्छक महेश, पवन, सूरज, रामसहाय, संजय यादव आदि एथलेटिक्स, क्रिकेट, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, खेलों के खिलाडि़यों ने बढ़ चढ़कर स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया।  

No comments