मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे कमरुज़्ज़मा की अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे कमरुज़्ज़मा की अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या


ऊतर प्रदेश के सिद्धार्थनगर चिल्हिया से बड़ी खबर मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे कमरुज़्ज़मा की अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या बर्डपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई हैं 55 वर्षीय कमरुज्जमा चिल्हिया थानाक्षेत्र के कुलहुवा गाँव मे सुबह 5 बजे हुई उनकी हत्या।गाँव स्थित मस्जिद में सुबह नमाज़ पढ़ने गए थे कमरुज्जमा। मस्जिद में ही मारी गई उनको गोली।बाद में मस्जिद में पहुंचे ग्रामीणों ने शव देख कर पुलिस को दी सूचना मौके पर ए एस पी सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

No comments