ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर यूनियन के नेताओं की गुंडागर्दी
कानपूर ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री में कार्य कर रही प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर जुग्गी लाल पुत्र स्वर्गीय बनवारीलाल, निवासी- देवीगंज चकेरी कानपुर ने फैक्ट्री के यूनियन नेता सलीम अहमद एवं उनके दर्जनों अज्ञात साथियों द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट कर कार्य न करने देने के गंभीर आरोप लगाते हुए "ऑपरेशन- विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग से न्याय दिलाने हेतु गुहार लगाई है उन्होंने अपने दिए प्रार्थना पत्र में कहा है, कि ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री के यूनियन नेता सलीम अहमद के करीबियों को प्राइवेट कंपनी द्वारा फैक्ट्री में कार्य करने हेतु ना लगाए जाने से नाराज होकर हमें व हमारे अन्य सुपरवाइजरों को वह कार्य नहीं करने दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है, कि जब वह 23 अक्टूबर 2021 को कर्मचारियों की हाजिरी एवं कार्य करवाने हेतु फैक्ट्री गए तो सलीम अहमद ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उनके साथ मारपीट कर भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां दी। जिसकी उन्होंने संबंधित थाना छावनी कानपुर नगर में तहरीर दी है। जिस पर सलीम अहमद के प्रभाव एवं दबाव से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, व सलीम अहमद एवं उनके साथी दी गई तहरीर को वापस लेने का दबाव बनाकर जान से मारने जैसी धमकियां दे रहे हैं, जिससे हम व हमारा परिवार बहुत ही भयभीत है। पीडित सुपरवाइजर की गुहार पर "ऑपरेशन-विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने सख्त कदम उठाते हुए ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट हाई कोर्ट प्रियंका को संबंधित पुलिस अधिकारियों, महाप्रबंधक ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री एवं रक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर पीड़ित को न्याय एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु कहा है। जिस पर ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट हाई कोर्ट प्रियंका ने कानपुर के पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, महाप्रबंधक ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री एवं रक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर यूनियन के गुंडागर्दी करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई हेतु लिखा है।साथ ही मीडिया को जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर हालत में न्याय एवं दोषी व गुंडागर्दी करने वाले ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री के यूनियन नेताओं पर सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।
Post a Comment