सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति एवं एन आर एल एम् हवा हवाई साबित हो रही है निचले पायदान तक,रोजगार परक अभियान शत प्रतिशत फेल, अनिल कुमार प्रजापति
संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश सरकार बेशक महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान को टाप टेन में रखकर अपना चुनावी फोकस कर रही है किन्तु भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते मिशन शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्फुर्ति योजना (एम एस एम ई) आदि धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। कोरोनाकाल,नोटबंदी आदि बिषम परिस्थितियों के चलते उपजी बेरोजगारी और महंगाई आदि से निजात पाने के लिए जनता द्वारा उस समय राहत की सांस ली गईं जब सरकार ने बड़े विश्वास के साथ सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया लेकिन जगह ग्राम पंचायतों में गुटबाजी की राजनीति और ब्लाक तथा जिले के अधिकारियों कर्मचारियों की भ्रष्ट कार्यप्रणाली ने धरातल पर मानो तो विकास की पहिया रोककर रख दिया हो जिससे प्रदेश का आमजन दुखी एवं आहत दिखाई दे रहा है। अतः निचले पायदान को विकास की मुख्यधारा धारा से जोड़ने एवं भय भूख और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए जागरूक जनमानस को मुखर होकर आगे आना होगा वगैर इसके समाजोत्थान संभव नहीं है।
Post a Comment