70वर्ष की आयु पर 15%पेंशन वृद्धि तथा 12वर्ष पर कम्युटेशन रिस्टोरेशन की मांग जाय - अमिय रमण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

70वर्ष की आयु पर 15%पेंशन वृद्धि तथा 12वर्ष पर कम्युटेशन रिस्टोरेशन की मांग जाय - अमिय रमण

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न


सेराज अहमद कुरैशी 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


 पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन मे  लखनऊ, गोण्डा,वाराणसी, इज्जतनगर तथा गोरखपुर के लगभग 500 लोग गोविंद पैलेस, खजांची चौराहा,गोरखपुर मे उपस्थित हुए। सांसद रविकिशन ने अग्रिम  प्रेषित शुभ कामना संदेश मे इस आयोजन के लिए बधाई दी।मुख्य अतिथि नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा  कि  पेंशनर्स की जायज मांगो के लिए वे एसोसिएशन के साथ है।महामंत्री ए. के. कोहली ने एसोसि.के विस्तार के बारे मे बताया। कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने एजेण्डा के दस मांगो की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद 30 जून व 31दिसम्बर को रिटायर्ड सभी को नोशनल इन्क्रीमेन्ट नही देना दुखद है।उन्होंने 70वर्ष की आयु पर15%पेंशन वृद्धि तथा 12वर्ष पर कम्युटेशन रिस्टोरेशन की मांग की। संरक्षक एवं पूर्व डीजी (हेल्थ),रेलवे बोर्ड ने एसोसिएशन के कार्यो की सराहना की तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का सलाह दिया। द्वितीय संरक्षक एवं पूर्व वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी डॉ. आर. सी. राय ने कहा कि एसोसिएशन के जायज मांगो पर सरकार को तुरंत विचार करना चाहिए।उन्होंनेकोर्ट के निर्णय केनिर्णय को लागू नही

करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अध्यक्षीय संबोधन मे ब्रह्मानंद सिंह ने एसोसिएशन की प्रगति के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि पेंशनर्स को किस प्रकार अपने को व्यस्त  रखते हुए समाज के प्रति अपनी

जबाबदेही का निर्वाह करना चाहिए।अध्यक्ष रेल विहार 3 एवं पूर्व उपमुख्य सुरक्षा आयुक्त सुभाष चौधरी ने आयोजन मे सहयोग करने वाले मीडिया तथा प्रेस सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि, संरक्षक एवं लखनऊ,वाराणसी, गोण्डा,इज्जतनगर से आए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पेंशनर्स एकता पर बल दिया। संचालन एन ए  खान  लखनऊ के मंडल मंत्री ने किया।

उपरोक्त अवसर 80वर्ष तथा इससे अधिक आयु के सदस्यो को  संरक्षको द्वारा माला पहनाकर,शाल ओढ़ाकर व प्रशस्तिपत्र देकर  सम्मानित किया गया जिसमे ब्रह्मानंद सिंह, अर्जुन कुमार कोहली,राम किशोर,दिनेश सरन, सैय्यद हाकिम अली,जेपी गुप्ता,एच एन सिंह, हरिश्चंद्र नथानी आदि प्रमुख रहे।


 


No comments