गाजीपुर में एलपीडा ग्रुप की बैठक सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गाजीपुर में एलपीडा ग्रुप की बैठक सम्पन्न

गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश।


एलपीडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड की बैठक शहर स्तिथ एक निजी होटल में रविवार को सम्पन्न हुई।लखनऊ से चलकर गाज़ीपुर पहुँचे ग्रुप के चेयरमैन उद्देश्य तिवारी ने ग्रुप के सदस्यों के साथ साथ एलपीडा ग्रुप के ग्राहकों के साथ बैठक कर वार्ता की।बताया कोरोना काल के दौरान आई समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।जो भी ग्राहक लखनऊ में मुख्य प्रोजेक्टो में जमीन लिए हुए है उन्हें नवम्बर तक पजेशन देने की तैयारी है।कहा ग्राहकों के हित हमारे लिए सर्वोपरी है,अब एलपीडा ग्रुप कोविड के बाद दुगुनी ताकत से अपने अधूरे पड़े प्रोजेक्टो को पूरा करेगा।चैयरमैन उद्देश्य तिवारी ने लोगो के  सवालों के जवाब भी दिए।लोगो के चेहरे पर जवाब पाकर संतुष्टि के भाव साफ दिख रहे थे।इस दौरान पूरा मीटिंग हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।ग्रुप के नए, पुराने एसोसिएटसो ने पूरी मेहनत और लगन से एलपीडा ग्रुप्स में काम करने का वादा किया।

इस मौके पर दिनेश राय, सुनील सिंह,उमेश कुशवाहा,बृजेश सिंह,संजय पांडे,राकेश  सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


No comments