200 करोड़ के वसूली में एक्ट्रेस लीना पॉल की थी अहम भूमिका ED - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

200 करोड़ के वसूली में एक्ट्रेस लीना पॉल की थी अहम भूमिका ED

दिल्ली की तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) जांच के दौरान कई खुलासे कर रही है। इस मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को लेकर ईडी ने कहा है कि 200 करोड़ के जबरन वसूली रैकेट में एक्ट्रेस की अहम भूमिका थी। फिलहाल दिल्ली की एक अदालत ने लीना मारिया पॉल की हिरासत 23 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।


No comments