जुलूस ए मुहम्मदी पर लगाई गई पाबंदी से मुस्लिम समाज में आक्रोश
कानपुर - इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके अकीदतमंदो द्वारा निकालने वाले जुलूस पर शासन-प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबन्दी से मुस्लिम समाज में नाराज़गी का माहौल हैं I
देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया ने इस पर नाराज़गी जताई हैं और प्रदेश सरकार से जुलूस निकालने की आज्ञा देने की विनम्र अपील की हैं Iमंगलवार को एम.एस.ओ की बैठक चमनगंज स्थित कानपुर इकाई के ज़िला अध्यक्ष इंजीनियर मुहम्मद वासिक बेग बरकाती के निवास पर हुई I बैठक में वासिक बेग ने कहा जब सियासी रैलियां निकल सकती है तो जुलूस ए मुहम्मदी पर क्यों पाबंदी लगाई जा रही है, इसके लिए एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और 19 अक्तूबर को निकलने वाले जुलूस ए मुहम्मदी पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग करेगा I वासिक बेग ने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री महोदय हमारी अपील को मान लेते हैं तो 19 अक्तूबर को कानपुर में पूरी शानो शौकत के साथ जुलूस ए मुहम्मदी शहरकाज़ी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब की सरपरस्ती में निकाला जायेगा I बैठक में अदनान अहमद, अब्दुल शैख, मु सुहैल, आमिर, फहद खान, सुहैल खान, साकिब बरकाती, शीराज़ खान, ज़ाहिद फारूकी आदि लोग मौजूद रहे I
Post a Comment