सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत,

कानपुर,आर्य  नगर विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रदीप  सिंह गुड्डन अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। कानपुर से शुरू हुई विकास रथ यात्रा शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा अखिलेश यादव ने कानपुर से की इस यात्रा से गरीबों नौजवानों किसानों सभी की समस्याएं हल होंगी जैसे विकास से रथयात्रा आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे भाजपा के कुशासन से हिंदुस्तान के सभी लोगों को मुक्ति मिलती जाएगी ।


 


No comments