सपा शिक्षक सभा में महाऋषि वाल्मीकि की जयंती मनाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा शिक्षक सभा में महाऋषि वाल्मीकि की जयंती मनाई

कानपुर, महिर्ष बाल्मीकि के जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव के नेतृत्व में सुरेश गुप्ता,नरेन्द्र सिंह,नितिन गुप्ता,सन्तोष यादव एवं राजू ठाकुर आदि नेताओं के द्वारा महिर्षि बाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यर्पण किया जयंती मनाई एवं  महर्षि वाल्मीकि  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने कहा कि जिस तरह से महर्षि  का प्रारंभिक जीवन था उसके बाद उनके जीवन में जो बदलाव आया और आदिकवि बन गए इससे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है उन्होंने सबसे अच्छी बात से जनता को रूबरू कराया कि सत्य से और कर्तव्य से व्यक्ति के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आता है और इन्हीं 2 शब्दों पर उन्होंने पूरा दर्शन समझा दिया लेकिन आज वर्तमान परिपेक्ष में जो सरकार है चल रही है वह सत्य से बहुत दूर है और कर्तव्य के नाम पर केवल पिछली सरकार के कामों का फीता काटकर अपना कर्तव्य और धर्म दोनों निभा रही है इसको हटाने के लिए हम लोगों को संकल्प लेना होगा और आज के इस पावन दिन पर संकल्पित होकर जाएं कि 2022 में कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है रखते ऐसे समाजवादियों की सरकार बनाएं और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव  को बना कर इतिहास रचने का काम करेंगे।



No comments