बुध्दा कला चौराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा ,घटनास्थल पर तीनों की हुई मौत
सन्त कबीर नगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र कांटे चौकी के अन्तर्गत बुध्दा कला चौराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा ,घटनास्थल पर तीनों की हुई मौत सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पहुंचकर विधि कार्यवाही की जा रही बताया जा रहा है कि बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया के रहने वाले तीन युवक किसी कार्य से संतकबीरनगर जा रहें थे पीछे से अज्ञात गाड़ी की ठोकर के चपेट में आ जाने से युवाओं की मौत दर्द नाक मौत हो गई कैथवलिया गांव निवासी रोहित पुत्र राममिलन (21 )
धीरेन्द्र पुत्र रामशब्द ( 24), राकेश पुत्र पंचम ( 23) सूचना पर गांव मे कोहराम मच गया है परिवार के लोग जिले की ओर दौड़ पड़े मृतक धीरेन्द्र बेलवा सेंगर मे साईकिल स्टोर की दुकान अपने भाई के साथ चलता था मृतक रोहित के पत्नी अनीता का रो रोकर बुरा हाल है रोहित के पास एक बर्ष की बेटी हैं राकेश पुत्र पंचम कैथवलिया अपने फूआ के घर रहता था मूल निवासी महुआर थाना रूधौली का रहने वाला था परिजनों का रो रो कर बुरा हाल उसी दौरान सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर बेलहर पुलिस पीड़िता परिवार से मुलाकात की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया
Post a Comment