भाजपा नेता वैभव ने स्वच्छता सम्मान के तहत शिल्पकारों,उद्योग बंधुओं को किया सम्मानित
वैभव चतुर्वेदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
संतकबीर नगर कामगारों को सैनिक की तरह तमाम सुविधाएं मिलें इसका प्रावधान अगर किसी ने किया है तो इसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी को जाता है।यह बातें विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ने युवा मोर्चा द्वारा आयोजित स्वच्छता से सम्मान अभियान के तहत कामगारों,शिल्पकारों,और ह्स्त उद्योग बंधुओं को सम्मानित कर समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा कंगारू हस्तशिल्प यू उद्योग बंधुओं के लिए कई योजनाएं चला उन्हें अलग अलग पहचान दिलाई जा रही है अगर एक सैनिक को ड्यूटी के दौरान तमाम सुविधाएं मिलती हैं इसी तर्ज पर काम करो हस्त उद्योग केंद्र शिल्पकार खोजें सुविधाएं मिल सकें इस का प्रयास मोदी योगी सरकार कर रही है जिसकी शुरुआत लाभार्थी परिवारों को समय-समय पर मिलने वाली सामग्री है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया बनाने में छोटे बड़े सब का योगदान था। जिसमें एक महत्वपूर्ण कड़ी कामगार, शिल्प कार , उद्योग बंधु थे। जिनके बनाए समान के अवशेष हड़प्पा में भी मिले तो उनकी कारीगरी के समान आज खुदाई में मिलते हैं। ऐसे कामगारों को विश्वकर्मा सम्मान योजना अथवा अन्य योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के लॉकडाउन के बाद परंपरागत कारीगरों, हस्तशिल्पियों हों तथा उद्योगों ने ऐसा तंत्र देश और प्रदेश के अंदर विकसित किया है।जिससे उनके स्वावलंबन के साथ ही प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर बनाने की राजनीति को गति मिली है। सम्मान समारोह के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से पूरी दुनिया वैश्विक महामारी से जूझ रही हैं। ऐसी परिस्थितियों में देश में लॉकडाऊन लगाना पड़ा था और लॉकडाउन के दौरान 40 लाख से अधिक प्रवासी कामगार तथा श्रमिक प्रदेश में वापस आ गए थे। उनके सभी सुविधाओं का ख्याल योगी सरकार ने रखा। उनको खाने पीने रहने सभी व्यवस्थाओं का ख्याल योगी सरकार ने रखा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया। स्वच्छता से सम्मान सेवा समर्पण अभियान के तहत सैकड़ों कामगारों को माला पहनाकर अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी सैकडों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment