पेट्रोल डीजल मूल्यों में वृद्धि के विरोध में उज़्मा सोलंकी ने कार्यकर्ता के साथ किया प्रदर्शन
कानपुर, डीजल मूल्यों में वृद्धि के विरोध में उजमा इकबाल सोलंकी सपा महिला प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर दिखाई ताकत! निरंतर बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गैस के मूल्यों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने किया अनोखा प्रदर्शन भैंसा ठेला को हाथ से खींच रोष प्रकट किया। सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरने मे भाग लिया उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपति दोस्तों को मदद पहुंचाने के लिए वर्तमान की भारत सरकार भारत वासियों के हितों की अनदेखी कर रही है प्रतिदिन डीजल,पेट्रोल के रेट बढ़ने से जहां एक तरफ भाड़ा मे वृद्धि हो रही है व महंगाई चरम सीमा पर पहुंच रही है दूसरी और निरंतर बढ़ते रसोई गैस के मूल्यों ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है अब यह समय आ गया है कि 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में जनता बदलाव चाहती है और वोट की चोट देकर बीजेपी को सत्ता से हटाकर उप्र प्रदेश में पुनः विकास पुरुष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की गद्दी सौंपने का मन बना चुकी है। धरने पर महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी कमलजीत मानू सोलंकी अहसन ,सोलंकी,हसन सिंपल सिंह,हसन सोलंकी, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment