कानपुर की पहचान गणेश शंकर विद्यार्थी से है: सिद्धार्थ क़ाशीवार
कानपुर, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र कानपुर द्वारा आयोजित गणेश शंकर विद्यार्थी की 132 वी जयंती पर माला अर्पण गोष्ठी का आयोजन किया गया! कार्यक्रम सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में गणेश उद्यान फूल बाग में किया गया! मुख्यअतिथि के रूप में समाज सेवी सिद्धार्थ का काशीवार ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने कानपुर को एक नई सोच दी है कानपुर मैं गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज भी इनके नाम है जहां से बच्चे डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करते हैं। ऐसे महान नायक के आदर्शों पर चलना चाहिए! इस अवसर पर सिद्धार्थ क़ाशीवार,अजय प्रकाश त्रिवेदी, सुनील अग्रवाल अरविंद गुप्ता, दीपक मालवीय जगदंबा कैलाश नाथ त्रिपाठी छोटे भाई नरोना मदन भाटिया रामदेव सिंह बिंदा केके अवस्थी, आदि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment