सबकी मंशा 2022 में सपा सरकार: अनिल भापजा ने प्रदेश को गर्त मे ढकेला: चौधरी शिवराम निषाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सबकी मंशा 2022 में सपा सरकार: अनिल भापजा ने प्रदेश को गर्त मे ढकेला: चौधरी शिवराम निषाद

कागजों पर है भाजपा सरकार के काम: शिवा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधानसभा मोहनलालगंज के ग्राम सभा धर्मखेड़ा में सपा नेता अनिल यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुये समाजवादी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सपा सरकार में किये गये विकास कायों को गिनाते हुये कहा कि सपा ने जिस तरह से प्रदेश में कार्य किया था उन विकास कार्यों का आज कोई सानी नहीं है क्योंकि किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, गरीबों के लिए, दलितों के लिए, समाजवादी सरकार में सबके लिए कार्य किया गया था जो कि आज भी एक मिसाल बनी हुई है। किसानों के कर्ज माफ हुए, आपदा पीड़ित किसानों को राहत दी गई, किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया गया, किसानों को  दोबारा अनुदान भी दिया गया। प्रदेश में 50 जरूरी चीजों पर वैट माफ किया गया, 41000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई,  जिससे कानून व्यवस्था को बल मिला, और युवाओं को रोजगार, 300000 सस्ते आवास,  बेटियों की शादी के लिए अनुदान, 52000 बुजुर्गों के लिए वृद्धा पेंशन योजना, 108 और 102 एंबुलेंस की निशुल्क सेवा, 7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज, हजारों परिवारों को पांच पांच लाख की आर्थिक मदद, 61572 प्रदेश भर में नए हैंडपम्प, दुग्ध प्रोजेक्ट को बढ़ावा जिससे प्रदेश भर में दूध का उत्पादन अभूतपूर्व ढंग से बड़ा, बेरोजगार भत्ता, कन्या विद्याधन, निशुल्क लैपटॉप, रसोइयों का मानदेय जैसी अभूतपूर्व योजनाएं सपा सरकार चलाकर धरातल पर उतारकर मिसाल कायम की जिसकी बराबरी आज योगी सरकार किसी कीमत पर नहीं कर पाई और अब भाजपा सरकार के छलावे वाली नीति को जनता बखूबी समझ रही है और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से समाजवादी सरकार बनने जा रही है।
मौके पर मौजूद डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद ने अपना विचार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ देश और प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम किया है इनके द्वारा कोई कार्य प्रदेश और प्रदेश के लोगों के लिए नहीं किया गया। शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है युवा बेरोजगार है। रोजगार चौपट है, प्रदेश के हर वर्ग का व्यक्ति सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते त्राहि-त्राहि कर रहा है जनता इन्हें अबकी बार चुनाव में जड़ से उखाड़ कर फेंकने जा रही है।
बरसों से समाजवादी विचारधारा से जुड़े नेता सुनील यादव शिवा ने भाजपा सरकार की नीतियों पर तंज कसा और कहा की भाजपा सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क योजना पूर्णतया असत्य थी और आज प्रदेश के ज्यादातर मार्ग गड्ढा युक्त नजर आ रहे हैं भाजपा सरकार के मंशा मे कोई नया कार्य करना है ही नही,
यह जुमलों वाली सरकार है इन लोगों को पता होना चाहिये कि प्रदेश और देश जुमले से नहीं काम करने से चलता है। भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में सड़क पर, विद्युत उत्पादन पर, चिकित्सा व्यवस्था पर, शिक्षा व्यवस्था पर, रोजगार पर कोई काम नहीं किया और अगर इन्होंने किया भी तो वह धरातल पर नहीं सिर्फ कागजों में दिखाई पड़ता है प्रदेश के लोग उनकी नीतियों से वाकिफ हो गए हैं प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार को एकतरफा जीत दिलाकर भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेंकने जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों में विनोद, प्रिंस, सहज राम, जितेंद्र, अजय, अरविन्द, सिकन्दर, आकाश, रितिक, हेमन्द, हिमांशु सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments