रसहरा मे हुआ औपचारिक सोशल आडिट कार्यवाई मे माँगी गयी जनता की राय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रसहरा मे हुआ औपचारिक सोशल आडिट कार्यवाई मे माँगी गयी जनता की राय

सन्त कबीर नगर - ग्राम विकास कार्यो मे भला भ्रष्टाचार का बोलबाला क्यो न रहे जब ग्राम प्रधान के चहेतो से मांगी जा रही है कार्यवाई की राय । जिसका उदाहरण विकास खण्ड बघौली का ग्राम पंचायत रसहरा है जहां सोशल आडिट बैठक मे कोआर्डिनेटर अखिलेश शर्मा द्वारा खामियो पर कार्यवाई रिपोर्ट लगाने के बजाय उपस्थित ग्राम प्रधान के चहेतो से राय मांगने का काम किया गया है । जो कही न कही सोशल आडिट की पारदर्शिता सहभागिता एवं जबाबदेही को प्रभावित कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है ।
बताते चले कि सोशल आडिट निदेशालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे मनरेगा कार्यो एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के क्रियान्वयन की भौतिक सत्यापन करने वाली सोशल आडिट टीम खुद की जिम्मेदारी को ताख पर रखते हुए मिली खामियो पर कार्यवाई रिपोर्ट लगाने के बजाय ग्राम प्रधान के चहेतो से कार्यवाई करने या न करने का राय मांगा जा रहा है । यही नही ले सेक्रेटरी , तकनीकि सहायक आदि के बगैर उपस्थिति मे कार्यो में लीपापोती करने का काम किया जा रहा है । 

No comments