07 वर्षीय नाबालिग बच्ची के मदरसे में दुष्कर्म करने वाले मौलवी गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

07 वर्षीय नाबालिग बच्ची के मदरसे में दुष्कर्म करने वाले मौलवी गिरफ्तार

संतकबीरनगर  जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं और बच्चियों हो रहे पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक  डॉ0 कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना मेंहादवल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 294/21 धारा 376 (2)(च) भा0द0वि0 व 5(एफ)(एम) / 6 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त मुस्ताक को गिरफ्तार किया गया है ।मुस्ताक पुत्र मो0 अब्दुल रज्जाक निवासी बलुहिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा  वादिनी की 07 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ मदरसे में दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध मे वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था  महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए  थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा उक्त आरोपी अभियुक्त मुस्ताक पुत्र मो0 अब्दुल रज्जाक निवासी बलुहिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल मय हमराह ।


No comments