बेरोज़गारी के विरोध में बूट पॉलिश कर सपा छात्रसभा ने किया प्रदर्शन SP
कानपुर, समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सचान चौराहे बर्रा पर लोगो के बूट पॉलिश किये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश मे बड़ती बेरोजगारी के खिलाफ बेरोज़गारी दिवस मनाया जिसमे कार्यकर्ता बूट पॉलिस कर के विरोध दर्ज करा रहे थे।
सिराज हुसैन व देवेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले अगस्त के महीने में बेरोजगारी 1.5% बड़ कर 8.32%हो गयी हैं जिससे 16 लाख लोग और बेरोजगार हो गए हैं और लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं । मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल देने को कहा था आज रोजगार देने तो दूर लोगो को बेरोजगार किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिराज हुसैन , देवेंद्र सिंह , प्रदेश सचिव चन्द्राश तोमर विराट,दीपक गौतम , विराट तोमर , ब्रह्मदत्त यादव, वैभव मिश्रा, धर्मेंद्र आज़ाद, सुनील यादव, पवन गुप्ता,अभिषेक सिंह,संजीव पाल,सुकान्त शर्मा,मुकेश गुप्ता,विजय यादव,आकाश यादव एडवोकेट, धर्मेंद्र आज़ाद,विपिन यादव,दीपू सुधाकर,केशव श्रीवास्तव, अभय त्रिवेदी,अमित मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment