प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 4 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा Education - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 4 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा Education


कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिचंद दीक्षित के नेतृत्व में सुरजा देवी सरस्वती मंदिर कल्याणपुर के शिक्षक शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सुरजा देवी  हाई सेकेंडरी स्कूल की समस्याओं को लेकर आज पीठासीन अधिकारी के0पी0वर्मा से जिलाधिकारी कार्यालय में मुलाकात की 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी विद्यालय के हाई स्कूल मान्यता के समय नामांकित भूमि भवन का विवरण प्रस्तुत करने प्राइमरी जूनियर हाई  स्कूल की मान्यता के समय भूमि भवन का विवरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रस्तुत करने विद्यालय के समस्त स्टाफ का विगत 17 माह का बकाया वेतन भुगतान करने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षण कानपुर नगर को दिए जाने तथा एसीएम 6 कल्याणपुर को जांच कराने के आदेश की मांग पर तत्काल आदेश किये जायें। प्रतिनिधिमंडल में हरीश चंद्र दिक्षित कैलाश कटिहार विद्यालय के प्राचार्य  राज किशोर शुक्ला प्रदीप कुमार दुबे रूप नारायण शुक्ला कृपाशंकर शुक्ला किरण विश्वकर्मा विभाग कमल रुचि द्विवेदी संतोष मिश्रा  उषा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे!


No comments