पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी, दिया गया सुरक्षा का भरोसा skn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी, दिया गया सुरक्षा का भरोसा skn

संतकबीरनगर  पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में व्यापारी बन्धुओं के साथ उनकी समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु गोष्ठी की गयी तथा उनसे उनकी समस्याओं के बारे मे पूछा गया, जिसमे व्यापारियों द्वारा मुख्य रुप से यातायात व्यवस्था, जलभराव व पार्किंग की समस्या के बारे मे अवगत कराया गया जिसके निदान हेतु महोदय द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा व्यापारियों को अपने-अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात बतायी गयी । महोदय द्वारा बताया गया कि कैमरे हमारे 24 घंटे काम करते हैं जिससे गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है अपराध होने पर पुलिस के भी सहायक होते हैं यह एक ऐसा यंत्र है जो 24 घंटे कार्य करता है अपराध के दृष्टिगत कैमरे रोड साइट की तरफ लगवाने हेतु सुझाव दिये गये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत यूपी-112 तथा स्थानीय पुलिस की गाड़ियां महत्वपूर्ण स्थानों / व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस पास 24 घण्टे भ्रमण करती रहती है, किसी भी प्रकार की आशंका होने पर अविलंब पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते कानूनी कार्यवाही की जा सके । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया तथा व्यापारी बंधुओं को निरंतर सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस द्वारा उनसे लगातार संपर्क करने के लिए भी बताया गया इस गोष्ठी मे क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री अनिल कुमार, सहित अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


No comments