भारतीय पर्यटकों के लिए नेपाल ने जारी गाइड लाइन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारतीय पर्यटकों के लिए नेपाल ने जारी गाइड लाइन

आफलाइन फॉर्म भरकर पा सकते हैं प्रवेश

 

महराजगंज। नेपाल सरकार ने भारतीय पर्यटकों के नेपाल प्रवेश के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी की है। इस दौरान भारतीय पर्यटक नेपाल के लिए चलने के दौरान ही अपना बायोडाटा, कोरोना रिपोर्ट या वैक्सीनेशन की दोनों डोज की कापी अपलोड कर आसानी से नेपाल की यात्रा कर सकते हैं। सोनौली सीमा के पर्यटक आफिस पर एक डिक्लरेशन फॉर्म भर कर नेपाल जा सकते हैं।नेपाल रूपनदेही  के मुख्य जिला अधिकारी ऋषि राम तिवारी ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पर्यटकों को सीमा पर प्रवेश के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन डिक्लरेशन फॉर्म की गाइड लाइन जारी की है। जिससे सीमा पर क्रासिंग के दौरान किसी को कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार से सरहद पर डिक्लरेशन फॉर्म उपलब्ध है। जिसमें यात्री की पूरी डिटेल, कोरोना रिपोर्ट की कापी या वैक्सीनेशन के दोनों डोज की फ़ोटो कापी लगा कर पर्यटक आसानी से नेपाल की यात्रा कर सकते हैं l


No comments