करोड़पति भी बना पात्र पाया पीएम आवास का लाभ skn
सभी किस्त लेनेके बावजूद भी नहीं बना पीएम आवास प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से शासन को लगाया गया चूना,
संत कबीर नगर विकास खंड बघौली में ग्राम पंचायत बसडिला में करोड़पति व्यक्ति भी पीएम आवास की सूची में उसे मिला प्रधान मंत्री आवास मकान बना नहीं सारी किस से हो गई भुगतान ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन का हुआ दुरुपयोग उक्त मामला तब सामने आया जब ब्लॉक स्तरीयसोशल ऑडिट टीम जांच करने गई तब सबके सामने इस कारनामे का हुआ खुलासा,इतना ही नहीं उक्त लाभार्थी वर्तमान समय मैं ग्राम पंचायत बस्डीला का प्रधान भी है,
बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देशन के क्रम ग्राम पंचायतों का सरकारी धन का कितना उपयोग जन कल्याणकारी योजनाओं में किया गया इसकी जांच के लिए जिला स्तरीयमनरेगा सेल का गठन किया जाता है जिनके माध्यम से प्रशिक्षित जांच के लिए कर्मियों को ग्राम पंचायतों में भेजा जाता है जो भौतिक स्थलीय जांच कराने के बाद एक खुली बैठक में प्रधान द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए लोगों की भी राय जानते हैं जिनकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए इनके द्वारा प्रेषित की जाती है इसी कड़ी में 25 सितंबर 2021 को खंड विकास बघौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्डीला मे जांच टीम पहुंची वहां पर पीएम आवास शौचालय मनरेगा मजदूरों के कार्य तथा उनके भुगतान से संबंधित लेखा-जोखा इकट्ठा करते हैं जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त ग्राम का एक लाभार्थी जिसका नाम अनार उल्लाह पुत्र मुनीर अहमद वह भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ आती है जिनके पास आज भी करोड़ों की संपत्ति का मालिक है इतना ही नहीं सारी किस्त भुगतान होने के बावजूद भी धरातल पर कहीं नहीं उक्त लाभार्थी द्वारा पीएम आवास बनाया गया ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान बसडिला द्वारा लाभार्थी के मिलीभगत से बंदरबांट कर लिया गया गौरतलब रहे कि उक्त लाभार्थी वर्तमान समय का ग्राम प्रधान भी है, यह सभी बातें सोशल ऑडिट जांच के समय उभर कर आई देखना अब यह है कि आने वाले समय में जांच रिपोर्ट के मुताबिक उक्त लाभार्थी तथा तत्कालीन ग्राम पंचायत
अधिकारी ,ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होती है या ठंडे बस्ते में दबकर रह जाती है,
Post a Comment