पुलिस ने एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर मे रोका शान्ति मार्च kn - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस ने एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर मे रोका शान्ति मार्च kn

कानपुर


राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के बर्रा 7 आवास से शान्ति मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने शान्ति मार्च को एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर में शान्ति मार्च को रोक लिया और ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेज कर कार्यवाही का आस्वाशन दिया। उधर पुलिस ने दक्षिण जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी को उनके घर में नजर बन्द कर दिया। ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक करने, आवास की व्यवस्था करवाने की मांग की। पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार व दक्षिण जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने कहा की सरकार विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों में कटौती कर रही है। सरकार नौकरियों में आरक्षण खत्म कर रही है| रोजगार के कोई संसाधन नहीं है, पेंशन में असमानता है। दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो रहा है। आज ज्ञापन देने वालों में अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, शिवदेवी सिंह चौहान, संतोष विश्वकर्मा, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,पवन राने, गौरव कुमार, बैभव दीक्षित, आलोक कुमार, अर्जुन कुमार, शंकर लाल आदि शामिल थे।

No comments