एक्ट्रेस सौजन्या ने 25 की उम्र में की आत्महत्या, तीन पेज लंबे सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एक्ट्रेस सौजन्या ने 25 की उम्र में की आत्महत्या, तीन पेज लंबे सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी

मशहूर कन्नड एक्ट्रेस सौजन्या (Soujanya) को लेकर चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। छोटे पर्दे पर काई पॉप्युलर चेहरा बन चुकीं एक्ट्रेस सौजन्या ने 25 की उम्र में आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस का शव उनके बैंगलोर स्थित कुंबलगोडू घर में मिला है, बताया जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के एक्ट्रेस के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।


No comments