बेकाबू जीडीए के संरक्षण में अवैध निर्माण व संचालन का धंधा जोरों पर gorakhpur - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेकाबू जीडीए के संरक्षण में अवैध निर्माण व संचालन का धंधा जोरों पर gorakhpur

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


एम सिटी में नर्सिंग होम महायोजना जोनिंग रेगुलेशंस के निर्धारित मानक को ताक पर रखते हुए आवासीय व गैर आवासीय क्षेत्रों में अवैध नर्सिंग होम व हॉस्पिटलों के निर्माण व संचालन का धंधा बेखौफ फलता फूलता नजर आ रहा है, जो विकास प्राधिकरण के कुटीर उद्योग के रूप में धनोपार्जन का केंद्र बिंदु बना हुआ है, क्योंकि सीएम सिटी में महायोजना जोनिंग रेगुलेसन्स के निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप गैर आवासीय एवं आवासीय क्षेत्र में न्यूनतम क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर, न्यूनतम फ्रंटेज 15 मीटर व मार्ग की चौड़ाई न्यूनतम 18 मीटर एवं आवासीय भूमि में क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर व 12 मीटर चौड़े मार्ग के साथ न्यूनतम फ्रंटेज 12 मीटर होनी चाहिए। जो महानगर में किसी भी निर्मित व निर्माणाधीन व संचालित हॉस्पिटलों व नर्सिंग होमों का नहीं है। उक्त से संबंधित जनहित के मुद्दे पर चल रहे सत्याग्रह संकल्प के 69 वें दिन अध्यक्ष विकास प्राधिकरण / मंडलायुक्त गोरखपुर के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जीडीए के कारित गंभीर अपराधों के विरुद्ध जिम्मेदार शासकों प्रशासकों की खामोशी, प्रकरण में उनके संलिप्तता को प्रमाणित करती है। अन्यथा अध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर की जुलाई माह में गठित जांच समिति अब तक कार्यालय में धूल फांकते नजर न आती। जिला अध्यक्ष डॉक्टर सैनी व मंत्री राम चंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दे पर शासकीय तंत्र की खामोशी लोक विरोधी कार्य शैली का परिचायक है और अब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जीडीए रूपी भ्रष्टाचार के कुटीर उद्योग को पुष्पित पल्लवित करने में शासकीय तंत्र का योगदान व सहभागिता है जिसके लिए आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, डॉक्टर सत्य प्रकाश पाठक पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, जियाउद्दीन अंसारी, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली,  नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश मौर्या, विशाल, आदर्श, सत्येंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, वंश गुप्ता, गोलू, वृंदावन शर्मा, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, राजा राम यादव और जय बहादुर इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments