हाइवे सड़क पर गिरा पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत Accident - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हाइवे सड़क पर गिरा पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत Accident

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



वन चौकी के 100 मीटर की दूरी पर सड़क पर गिरा पड़ा है पेड़

बलरामपुर हाइवे सड़क पर गिरा पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, तुलसीपुर हरैया मार्ग पर ग्राम ओड़ाझार पिपरहवा के बीच में एक पेड़ गिरकर सड़क पर पड़ा हुआ है जो दुर्घटना को दावत दे रहा है सड़क पर गिरे पड़े से कभी भी घट सकती है कोई बड़ी दुर्घटना।तुलसीपुर हरैया मार्ग पर ग्राम ओड़ाझार में वन विभाग की चौकी है जहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ सड़क पर कई दिन से गिरा पड़ा हुआ है वन विभाग कर्मचारी देख कर भी अनदेखी कर रहे हैं शायद सड़क मार्ग पर गिरे हुए पेड़ से कोई बड़ा हादसा होने का इंतज़ार कर रहा है विभाग ।इस मार्ग पर आवागमन अधिक रहता है रात के समय में राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है सड़क पर गिरा पेड़ यदि समय रहते इस पेड़ को सड़क से नहीं हटाया गया तो कोई अनहोनी घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।कई राहगीरों ने सड़क पर गिरे हुए पेड़ को सड़क से हटाने की मांग की है।

No comments