भैस चराने गए व्यक्ति का नाले में डूबने से मौत skn
बेलहर थाना क्षेत्र के हसवापार का मामला परिजनों डूबे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहाँ चिकित्सको ने व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया।
सन्त कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसवापार का एक 27बर्षीय युवक शनिवार के दिन दोपहर में भैस चराने के लिए गया था गांव के निकट एक नाला के पडता है ।व्यक्ति ,शौच के वास्ते नाला के पास गया पैर फिसलने से नाला पानी काफी होने से डूबने की आशंका की जा रही है भैस को अकेला देखकर खोज बीन शुरू हुआ। तो नाले में मिला बीरेंद्र कुमार 27 बर्ष पुत्र चन्दिका का अचेत अवस्था मे शरीर, परिजनों ने निकट के अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया पत्नी नीलम और परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है एक बर्ष पहले हुआ था शादी पुलिस पहुंच कर लोगों को पीएम के लिए कह रही थी लेकिन मनाने के तैयार नहीं थे लेकिन मेहदावल विधानसभा के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री पप्पू निषाद मौके पर पहुंचे परिवार बात किया गया और मौके पुलिस से बता चीत कर के परिजनों को समझाने के बाद पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया
Post a Comment