कानपुर के व्यापारी की पुलिस द्वारा हत्या पर समाजवादी व्यापार सभा का विरोध प्रदर्शन
कानपुर,कानपुर के युवा व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस द्वारा मार मार के हत्या करने के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा ने आज बडे चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी,प्रदेश कार्यकारिणीं सदस्य शुभ गुप्ता के नेतृत्व में कैंडिल जलाकर भारत माता प्रतिमा के नीचे व्यापारी एकत्रित हुए और सबने दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाते हुए पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की।बर्रा निवासी 35 वर्षीय मनीष गुप्ता एक युवा व्यापारी हैं और अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।उनका 4 वर्ष का बेटा भी है। वे सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। आधी रात को होटल में चेकिंग करने पहुंची पुलिस ने कानपुर से घूमने आए कारोबारी बर्रा निवाज़ी मनीष गुप्ता पुत्र नंदलाल गुप्ता को कमरे में बंद कर पीटा। इससे उसकी मौत हो गयी। सरकार की शह पर पुलिस निरंकुश हो चुकी है। वह अपराधियों की जगह आम जनता को निशाना बना रही है। सोमवार की रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर रामगढ़ ताल गोरखपुर में पुलिस होटल में चेकिंग करने पहुंची। इंस्पेक्टर जेएन सिंह, फल मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा के अलावा थाने की अन्य फोर्स साथ में थी। सभी से आईडी प्रूफ दिखाने के लिए कहा गया।इस पर मनीष व साथियों ने कहा कि इतनी रात में चेकिंग किस बात की हो रही है। हम लोग क्या आतंकवादी हैं? सोते हुए इंसान को आप लोग उठाकर डिस्टर्ब कर रहे हैं। इतना सुनते ही पुलिस वाले बौखला गए।पीड़ित की पत्नी ने बताया कि पुलिस वालों ने शराब भी पी रखी थी।पुलिस ने मनीष को पीटना शुरू कर दिया।उसे पीटते हुए कमरे से बाहर ले गए। कुछ ही देर बाद देखा कि पुलिस वाले साथी मनीष गुप्ता को घसीटते हुए बाहर लेकर आए, वह खून से लथपथ था। इसके बाद पुलिस वाले मनीष को अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।इस घटना ने योगी सरकार में फेल कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस कार्यवाही की कड़ी निंदा की है।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद जायसवाल, विनय कुमार, मनोज चौरसिया,अमित यादव,बॉबी सिंह,मो इमामुद्दीन,रियाज़ अहमद राजू,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान,अरुण कुमार,रचित पाठक,अनुज अग्रवाल, चंदन कठेरिया आदि थे।
Post a Comment