गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा जांच के नाम पर निर्मम हत्या के विरोध मे प्रदर्शन gr - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा जांच के नाम पर निर्मम हत्या के विरोध मे प्रदर्शन gr

कानपुर,उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में चेयरमैन पवन गुप्ता के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को गोरखपुर पुलिस द्वारा कानपुर बर्रा निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता की निर्मम एवं लोमहर्षक हत्या  के विरोध में  मंडल आयुक्त कानपुर मंडल के कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ  राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंडल आयुक्त को सौंपा गया।इस ज्ञापन एवं प्रदर्शन के द्वारा 4   गंभीर मांग रखी गई  जिसमें  हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच बिना किसी देरी के क्रियान्वित हो , फौरन एक करोड़ रुपए का मुआवजा पीड़ित के परिवार को दिया जाए एवं पत्नी या अन्य किसी परिजन को एक सरकारी नौकरी दी जाए और साथ ही साथ आक्रोशित व्यापारियों ने एक स्वर से आवाज उठाई कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए , उनको जेल भेजा जाए और निष्पक्ष जांच के आधार पर उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए  साथ ही साथ व्यापारी के पास से  पुलिस द्वारा लूटा गया धन तत्काल मृतक  के परिवार को वापस किया जाए।प्रदर्शन में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता,उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार,महासचिव दिनेश बाजपेई , महेश मेघानी,जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , अजय तिवारी,आदित्य चौबे , महानगर कांग्रेस दक्षिण के अध्यक्ष शैलेंद्र दिक्षित , प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष  करिश्मा ठाकुर,शबनम आदिल,नीलम चौरसिया सरिता सेंगर,नरेंद्र सेंगर , स्नेह लता , मदीना बेगम ,अब्दुल माबूद , हाशिम इद्रीसी , दिनेश महाराज ,दिलीप सिंह , इमरान शेख , दिलीप बाजपेई ,मनीष दीक्षित , विनय जयसवाल , विनय पांडे , मुकेश जयसवाल , अब्दुल वहीद , हरी गुप्ता ,निर्मल गुप्ता आदि व्यापारी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे ।


No comments