रोडवेज बस का कारनामा, पांच सौ का नोट देने वाले यात्री को ही बलरामपुर डिपो लाकर जमकर पीटा bl
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस डिपो पर एक यात्री को पीटने का ताजा मामला प्रकाश में आया हैं जहाँ पर ठाकुर प्रसाद सोनकर नाम के एक व्यक्ति को जमकर बस डीपो बलरामपुर पर मारा पीटा गया है। व्यक्ति का आरोप है कि कंडक्टर को 500 रुपया दिया था छुट्टा न होने पर बाद में देने की बात कंडक्टर ने कही थी। अपने गांव पहुंचने पर जब ठाकुर प्रसाद ने बस रोकने को कहा तो आगे चलकर बस रोकने व छुट्टा पैसा देने की बात कंडक्टर ने कही जब्कि दो, तीन जगहों पर बस रोका गया लेकिन न तो उसे पैसे दिया और नहीं बस से उतरने मौका दिया गया। जब बस बलरामपुर डीपो पहुंची तो ठाकुर प्रसाद से गाली गलौज किया जाने लगा, गाली गलौज का विरोध करने पर बस डीपो के कर्मचारियों द्वारा उसे मारा पीटा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्री ठाकुर प्रसाद सोनकर ने बताया कि वो गोण्डा विकास भवन कुछ काम से गया हुआ था और गोण्डा से अपने मित्र के साथ बाइक पर इटिया थोक आया फिर वहां से लगभग 6 बजे अपने गांव लौटने के लिए जब सरकारी बस का सहारा लिया और कंडक्टर को 5 सौ रुपया दिया तो छुट्टा पैसे न होने पर कंडक्टर ने उसे बाद में आगे चलकर पैसे देने को कहा जब अपनी मंजिल पर ठाकुर प्रसाद पहुंचा और बस रोकने को कहा तो कंडक्टर के पास छुट्टा न होने पर थोड़ा और आगे चलकर पैसा देने की बात दोबारा कही गई लेकिन काफी दूर आने के बाद भी बस नहीं रोकी गई लेकिन जब दो - तीन जगहों पर बस रोका गया तो उतरने का मौका नहीं मिला और बचा हुआ पैसा भी कंडक्टर के पास था पर जब बलरामपुर डीपो पहुंचा तो बस स्टाफ के लोग गाली गलौज करने लगे और मार पीट कर 50 रुपये देकर वहां से भगा दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने अपने कर्मचारियों को लोगों के साथ अभद्रता करने व मंजिल पर न पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंप दी है या फिर यात्रियों को छुट्टा पैसे न होने का बहाना बनाकर उन्हें लूटने की छूट दे रखी है कि वो लोगों के साथ अभद्रता करें और उन्हें खुलेआम लूटते व पीटते रहें। अब देखना ये है कि क्या रोडवेज बस कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं या फिर रोडवेज बस डिपो बलरामपुर के अधिकारी लीपा पोती कर ऐसे दबंग कर्मचारियों का साथ देकर उन्हें बेगुनाह साबित करेंगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन बस संख्या यूपी ४७ टी १९३७ बलरामपुर डिपो का बताया जा रहा है।
Post a Comment