मिशन 2022 की तैयारी को लेकरभाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी धर्म ध्वजा यात्रा के माध्यम से जन जागरूक कर रहे हैं, धमजा, लेङुआ माफी, भैरमपुर, उमरी,में SKN - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मिशन 2022 की तैयारी को लेकरभाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी धर्म ध्वजा यात्रा के माध्यम से जन जागरूक कर रहे हैं, धमजा, लेङुआ माफी, भैरमपुर, उमरी,में SKN

भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी रात्रि विश्राम करेंगेगरीब के घर, तथा उनके साथ बैठकर करेंगे भोजन,



संतकबीर नगर 2021 मिशन 2021 तैयारी के मद्देनजरभाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी  धर्म ध्वजा यात्रा को लेकर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमरजा, लेडुआ माफी, उमरी बैरमपुर गांव में पहुंचे।और धर्म ध्वजा को लेकरगांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत कराते हुए लोगों  को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक करते हुए लोगों की जन समस्याओं से रूबरू होते हुए जानकारी हासिल की गईबताने का कार्य कर रहे है।   रात में गरीब परिवार के घर उनके  साथ बैठकर भोजन करेंगे और रात विश्राम करेंगे।       

No comments