जनता हित के लिये 2022 में समाजवादी सरकार जरुरी SP - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनता हित के लिये 2022 में समाजवादी सरकार जरुरी SP

 

बेचन यादव

लखनऊ के केकेसी समाजवादी कैम्प कार्यालय पर वरिष्ठ समाजवादी नेता अनिल यादव ने कई जिलों से आये लोगों मुलाकात करते हुये सम्बोधित करते हुये कहा कि बूथ स्तर की मजबूती ही आगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनाकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करना है।व


र्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार की जनता विरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता को बचाने के लिये सिर्फ एक ही विकल्प है समाजवादी सरकार और समाजवादी सरकार बनना तभी सम्भव है जब बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूती के साथ तनमन से कार्य करेंगे। और यह कार्य हमारे कार्यकर्ता बखूबी कर रहें हैं मेरी अपने समाजवादी भाईयों से यही अपील है जिस तरह आप सभी बूथों को जोड़ने का कामकिया है उसी तरह उसी मजबूती से काम करते रहें और अगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने का कार्य करें आगे उन्होने भाजपा सरकार पर भी तंज कसते हुये कहा कि उनके साढ़े चार साल भाजपा की सरकार के पूरे हो गये है इनके कार्य काल में अपराध का ग्राफ बेहताशा बढ़ा है महिलाओं व दलितों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। और जो आंकड़े अपराध के इनकी सरकार में आ रहे हैं वह बेहद दयनीय स्थिति बयां कर रहे हैं महिलाओं, दलितों, अपहरण, हिंसा के मामले अभूतपूर्व ढंग से बढ़े हैं और उत्तर प्रदेश अब हत्याओं का प्रदेश बनकर रह गया है इतनी हत्यायें किसी सरकार में नही हुयी हैं। 

आज के समय में महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है और आये दिन आती शोषण, हत्या बलात्कार और हिंसा की खबरों  से सरकार की नीतियों का पता चलता है अगर महिलाओं का कल्याण किसी सरकार में सम्भव में है तो सिर्फ सपा सरकार मेंअभी लोग निजीकरण को बहुत हल्के में ले रहे है आने वाले समय में सरकारी रेलगाड़ी, परिवहन निगम की बस, सरकारी एयरपोर्ट और सरकारी उद्योग इतिहास बनकर रह जायेगा अगर समय रहते अगर जनता ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह इतना घातक होगा यह कल्पना से परे हैं। शिक्षा, विद्युत व्यवस्था, रेलवे, चिकित्सा व्यवस्था आदि सब का निजीकरण हो जाने के बाद आप यह देखेंगे कि तानाशाही क्या होती है।आज के समय सिर्फ पूंंजीपतियों की सरकार है और गरीब, दलित, किसान, पिछड़ा, अति पिछड़ा आदि वर्गाें का निरादर और अनदेखी से जनता त्रस्त है और प्रदेश का हर तबका समाजवादी सरकार से कल्याण की उम्मीद ल्गाये है और अगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है। मौके पर मुख्य रुप से सिकन्दर यादव, जयसिंह पुर विधान सभा सुलतानपुर, बच्चन लाल लोधी मोहान विधान सभा उन्नाव, राम प्रसाद रावत जय गुरूदेव वाले मोहान विधान सभा उन्नाव, चौधरी शिवराम निषाद विधान सभा निघासन खीरी, सुनील मौर्या, जमुना प्रसाद, मलिहाबाद विधान सभा, राजाराम कश्यप कैण्ट विधान सभा लखनऊ, नीलू मिश्रा सरोजिनी नगर लखनऊ, अविनाश गुप्ता, आजाद सिंह शाहजहांपुर, अनिल वर्मा लोधी कानपुर, मोहित राजपूत, सुशील यादव सिधौली सीतापुर, सुनील यादव लखनऊ से, सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहकर बूथों पर चर्चा की और लिस्ट आदि आदान प्रदान किये।

No comments