ए०एफ०टी० बार एसोसिएशन का शपथ-ग्रहण समारोह संपन्न
लखनऊ कैंट स्थित सशत्र-बल अधिकरण में एएफटी बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित हुआ l सबसे पहले एसोसिएशन के चेयरमैन एल्डर कमेटी योगेश केसरवानी ने परिणाम की औपचारिक घोषणा की l
उसके बाद अधिकरण के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाया, जिसमें अध्यक्ष केके.बिष्ट, महामंत्री गिरीश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरके चौहान, उपाध्यक्ष (मध्य) एसएन द्विवेदी एवं मो.जफ़र खान, उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) आदेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती कविता मिश्रा बेलौरा, संयुक्त-सचिव मनोज कुमार अवस्थी एवं कर्मराज सिंह, सदस्य राहुल पाल, सरोज, रामकांत, आरके सिंह, आरके यादव और एमके यादव शामिल थे l
नवगठित कार्यकारिणी द्वारा चेयरमैन योगेश केसरवानी, अनुशासन समिति अध्यक्ष डॉ.चेत नारायण सिंह, चुनाव अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, सहायक चुनाव अधिकारी राजीव पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, विष्णुकांत अवस्थी एवं अमित कुमार बाजपेयी को प्रशस्ति-पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया l मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि जानकी शरण पाण्डेय और निवर्तमान अध्यक्ष डॉ ज्ञान सिंह ने कार्यकारिणी को सहयोग देने और सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए बधाई दी l
कार्यक्रम में प्रशासनिक सदस्य वाईस एडमिरल अतुल कुमार जैन, ले०जनरल अनिल पुरी, मेजर जनरल संजय सिंह, रजिस्ट्रार दुष्यंत दत्त, संयुक्त-रजिस्ट्रार ले०कर्नल सीमित कुमार, डिप्टी-रजिस्ट्रार सचींद्र पाल सिंह, लिटिगेशन इंचार्ज भारत सरकार डॉ. शैलेन्द्र शर्मा 'अटल', अवध बार के पूर्व अध्यक्ष आरके चौधरी, पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, लखनऊ बार के अध्यक्ष रमेश तिवारी, महामंत्री बृज भान सिंह भानु ', अंकिता मिश्रा, मैना रावत, आरती देवी, उपाध्यक्ष कनिष्ठ अजय कुमार यादव, शासेन्द्र सिंह, सेंट्रल बार से वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मनदीप सिंह, सत्येंद्र कुमार मिश्रा एवं अन्य, रजत मिश्रा,अखिलेश दीक्षित, प्रशांत मिश्रा, राज कुमार सिंह, जय नारायण मिश्रा, दीप्ति प्रसाद बाजपेयी, अंजू सिंह, प्रेरणा सिंह, अमृता सिंह, प्रशांत सिंह 'अटल' कर्नल एके श्रीवास्तव, एसएस बाजपेयी, केपी दत्ता, एसके वर्मा, वीके दीक्षित, डॉ अमित अस्थाना, विनय पाण्डेय, डीएस तिवारी, वीपी पाण्डेय, यशपाल सिंह, वी भटनागर, पारिजात मिश्रा, पीके शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, बिपिन सिंह, एसएम मुस्तफा, आरके मिश्रा, एनडी मिश्रा, जीसी त्रिपाठी, पीके मिश्रा, एसएन मिश्रा और एके शुक्ला आदि लोग शामिल थे l
Post a Comment