अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / मेहदावल / धनघटा के साथ सर्किल स्तर पर लंबित विवेचना के संबंध में की गई समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / मेहदावल / धनघटा के साथ सर्किल स्तर पर लंबित विवेचना के संबंध में की गई समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश



सन्त कबीर नगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपर सुशील कुमार सिंह द्वारा सर्किल मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा स्तर पर क्षेत्राधिकारीगण द्वारा की जा रही विवेचना के संबंध में एवं सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्रकरणों तथा थाने स्तर से की गई निरोधात्मक कार्यवाही एवं पिंक बूथ के संबंध में समीक्षा बैठक की गई, लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए ।

No comments