डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से खलीलाबाद शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का लिया गया जायजा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से खलीलाबाद शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का लिया गया जायजा



संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से अलविदा जुमा की नमाज व आगामी पर्व चैत्र नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत जनता में सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ जनपद के खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मधुकुंज तिराहा से बैंक चौराहा होते हुए नेदुला तक पैदल गश्त की गयी। 

अधिकारीद्वय द्वारा गश्त के दौरान आम नागरिकों से बातचीत करते हुए उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दी गई।

डीएम व एसपी ने पैदल गश्त के दौरान उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील भी किया।

अधिकारीद्वय द्वारा खलीलाबाद शहर के प्रमुख चौराहों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, ई0ओ0 नगर पालिका अवधेश भारती, ओएसडी राकेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित राजस्व व पुलिस के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे


No comments