भ्रष्टाचार के मामले में सांथा क्षेत्र के हसवापार फिर सुर्खियों में - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार के मामले में सांथा क्षेत्र के हसवापार फिर सुर्खियों में



ब्यूरो रिपोर्ट 

सूत्रों से पता चला - संतकबीरनगर : मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के साथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हसवापार में होने वाले कार्यों में प्रधान और सचिव ने सरकारी धन का गबन करने के मामले में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिया है। इतना ही नही जिस प्रधान ने ग्राम पंचायत के धन को हड़पने के लिए खाका तैयार किया उसे ग्राम प्रधान को जेल जाने तक का भी डर नही लगा । ग्रामीणों द्वारा पता चला ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की ग्राम पंचायत में राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त के खाते से कई सारी योजनाओं पर पैसा खर्च किया गया लेकिन धरातल पर काम के नाम पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

ग्राम पंचायत में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार नाली निर्माण कार्य एक ही नाली कों दो से तीन बार दिखाकर बिना कार्य कराये एक ही कार्य पर दो बार भुगतान कर लिया गया । पंचायत भवन निर्माण कार्य में भी भ्रष्टाचार किया, और इस समय खेल मैदान निर्माण कार्य किया जा रहा जहां हमेशा नंदी के छोर निर्माण कार्य जोर चल रहा है एक बढ़ आते हीं डूब जायेगा, और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है गांव से दूर इसका निर्माण किया जा रहा है इसका लाभ ग्राम पंचायत वासी नहीं उठा सकेंगे और ग्राम पंचायत मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार किया गया 

ग्राम पंचायत के धन को हड़पने के लिए प्रधान और सचिव ने इस कदर ब्लू प्रिंट तैयार किया कि कारनामे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे , प्रधान और सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत में लाइट और पोखरें की खुदाई इतने बड़े पैमाने पर का कार्य दिखा कर पैसे का भुगतान होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है , बर्षों से उगी झाड़ियां ,इसी पर लिया गया भुगतान


इतना ही नही ग्राम पंचायत के धन में सेंधमारी करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सफाई कर्मी किट की खरीदारी दिखाया गया भुगतान लिया गया जबकि इन सामानों के मौजूदगी का कोई प्रमाण नही मिला । ऐसे में स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार का साम्राज्य खड़ा किया गया। ग्राम पंचायत के निवासी जनसुनवाई आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हैं कार्यलय में कुर्सी पर बैठ जिम्मेदार रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर देते हैं जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर बिना जांच किए बिना कार्यवाही के सचिन और प्रधान को बचाने में लग जाते हैं शिकायत करता ने कहां की दबंग प्रधान के डर से बिना नाम छापें शिकायतकर्ता ने बताया पूरा मामला ने कहा आखिर कब होगी कार्यवाही

No comments