डीएम की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित



संत कबीर नगर जिलाधिकारी/जिला उपसंचालक चकबन्दी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने चकबन्दी अधिकारियों को प्रत्येक माह कार्ययोजना के अनुरुप चकबन्दी कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा शासन की मंशा के अनुरुप चकबन्दी न्यायालयों में पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह निस्तारित किये गये वादों की संख्या, पूर्व माह से तुलनात्मक विवरण एवं वाद कितने समय से लम्बित है का विवरण तैयार कराकर आगामी बैठक में गहन समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये है। चकबन्दी आयुक्त के निर्देश के क्रम में प्रारम्भिक स्तर के 20 ग्रामों के सर्वे व भूचित्र का पुनरीक्षण कार्य मई माह तक पूर्ण कराने की कार्ययोजना तैयार कराकर प्रत्येक दशा में मई माह तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में प्रत्येक धारा में प्रगति बढ़ाने के निर्देश भी दिये गये है। 

इस अवसर पर अजय प्रकाश दीक्षित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, कमलेश कुमार शर्मा चकबन्दी अधिकारी खलीलाबाद, संजय कुमार सिंह गौतम चकबन्दी अधिकारी मेहदावल, किसलय किशोर द्विवेदी चकबन्दी अधिकारी धनघटा प्रथम, उमेश चन्द्र पाण्डेय चकबन्दी अधिकारी धनघटा द्वितीय, कृष्ण कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें


No comments