उत्तर प्रदेश शासन महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग लखनऊ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 07 एवं 08 मार्च 2025 को विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उत्तर प्रदेश शासन महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग लखनऊ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 07 एवं 08 मार्च 2025 को विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित

 


संत कबीर नगर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग लखनऊ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 07 एवं 08 मार्च 2025 को विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने की रूपरेखा निर्धारित की गयी है जिसमें जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में दिनांक 07-03-2025 को निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन “एक दिन नारी के नाम” पुरूषों द्वारा महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में “शक्ति संवाद” व “पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी” कार्यक्रम कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर में आयोजन किया गया। शक्ति संवाद कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रियंवदा सिंह उपस्थिति रही। जिनसे विद्यालय की छात्राओं ने संवाद किया तथा विद्यालय की छात्राओं ने “पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी” थीम पर शिक्षा जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर, कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के वार्डेन सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। “महिला बाजार” कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन परिसर में महिला उद्यमियों के लिए स्टॉल लगाया गया। जिसमें उद्योग विभाग व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने स्टॉल लगाये। 

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी,, जीशान रिजवी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना खलीलाबाद, मेहदावल, विधिक सेवा प्राधिकरण में नामित अधिवक्ता, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर खलीलाबाद, संरक्षण अधिकारी, ग्राम प्रधान श्रीमती शिखा यादव, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आगनवाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहें।


No comments